अमृतसर,30 अक्टूबर: जंडियाला गुरु में रविवार दोहरे हत्याकांड में मृतकों के परिवारों ने अमृतसर- जालंधर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। कई घंटों तक रास्ता बंद रहने के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं परिवार की मांग पर पुलिस ने जंडियाला गुरु के एसएचओ का ट्रांसफर कर दिया है। तकरीबन तीन घंटे के बाद जाम को खुलवा दिया गया। गौरतलब है कि रविवार शाम अमृतसर के जंडियाला गुरु में गोली चलने से अमृतपाल सिंह उर्फ साजन और झगड़ा छुड़ाने के लिए बीच में आए व्यक्ति को भी गोलियां मार दी गई थी। सोमवार मृतक के पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया। परिवार दोपहर के समय शव को लेकर हाईवे पर पहुंच गए और जालंधर-अमृतसर हाईवे को जाम कर दिया।
पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
मृतक के परिवार ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिवार का आरोप था कि जंडियाला गुरु के एसएचओ की तरफ से सही कार्रवाई नहीं की गई। अगर पुलिस सही समय पर एक्शन लेती तो उनका बेटा आज जिंदा होता। वहीं परिवार ने कातिलों को तुरंत पकड़ने की मांग रखी थी।
मामले को शांत करवाने पहुंचे डीएसपी सहोता
मामले को शांति करवाने के लिए डीएसपी गुरप्रताप सिंह सहोता खुद मौके पर पहुंचे। डीएसपी सहोता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कुछ आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। परिवार की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने जंडियाला गुरु के एसएचओ को ट्रांसफर कर दिया है और जल्द ही नए एसएचओ को थाने में लगा दिया जाएगा। पुलिस सबूतों के
आधार पर कार्रवाई कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें