गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार
अमृतसर,21 नवंबर ( राजन गुप्ता ): गत दिवस केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग करके क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया था। जिस पर आज नगर निगम कमिश्नर राहुल ने ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और निगम अधिकारियों की टीम के साथ सेंट्रल व पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया। कमिश्नर राहुल द्वारा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले गोल बाग में नगर निगम अमृतसर द्वारा बनाये गये रेन बसेरा के रख-रखाव को देखा और मौके पर स्थिति को देखते हुए निगरान इंजीनियर संदीप सिंह को तत्काल आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और रेन बसेरा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
निगम की गाड़ी से डीजल चोरी करने वाले को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
निगम कमिश्नर राहुल द्वारा दुर्गियाना मंदिर के सामने खाली जगह पर निगम के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने का मौका देखा गया, लेकिन मौके पर नगर निगम की एक जे.सी.बी. मशीन नं. PB02 सी. आर 3384 खड़ा मिला जिसमें एक व्यक्ति डीजल निकाल रहा था। निगम की गाड़ी से डीजल चोरी करने वाले को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह जेसीबी कमल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था, कमल कुमार को कमिश्नर ने तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया और पुलिस को उचित कार्रवाई करने को कहा।
सफाई व्यवस्था का बुरा हाल, अधिकारियों को लगाई गई फटकार, कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई करो
कमिश्नर राहुल ने अपनी टीम के साथ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखने के लिए कटरा मोतीराम, बागवाली गली, बॉम्बेवाला खुंह आदि इलाकों का दौरा किया। वहां पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे। जिसे देखकर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाई। कमिश्नर द्वारा आदेश दिए गए की कूड़ा उठाने वाली कंपनी प्रतिदिन कूड़े की लिफ्टिंग करें।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. योगेश अरोड़ा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहिल के अलावा कूड़ा उठाने वाली कंपनी अवार्डा के अधिकारी अमित वाजपेई भी साथ थे। कमिश्नर राहुल ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा को कहा कि अगर कंपनी द्वारा डोर टू डोर और कलेक्शन प्वाइंटों से कूड़ा करकट नहीं उठाया जाता तब कंपनी पर बनती कार्रवाई की जाएऔर बनता जुर्माना डाला जाए कमिश्नर राहुल ने कहा कि विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा जितनी भी क्षेत्रवासियों को आ रही समस्याएं बताई थी, सभी को पहल के आधार पर हल कराया जा रहा है। मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा निगम कमिश्नर को रोजाना कूड़ा उठान न होने की शिकायत की गई। जिस पर कमिश्नर ने क्षेत्रवासियों से इलाकों से कूड़े के ढेर को जल्द और रोजाना हटाने का आश्वासन दिया गया और कंपनी को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई करने को कहा ।
टूटी सड़कों पर पेचवर्क किया जाए
निरीक्षण दौरान कुछ सड़कों को कुछ स्थलों से टूटा हुआ पाया गया। इन सड़कों को अभी दोबारा नहीं बनाया जा रहा। कमिश्नर राहुल ने निगरान इंजीनियर संदीप सिंह को निर्देश जारी किए की जिन सड़कों को दोबारा नहीं अभी बनाया जा रहा, उन उन टूटी हुई सड़कों पर जल्द पूरी तरह से पैच वर्क कराया जाए। मौके पर लोगों द्वारा खराब सीवरेज व्यवस्था,दूषित पेयजल और रात के वक्त स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायतें की गई। निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को आदेश दिए की इसे भी जल्द से जल्द हल करवाया जाए।
अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं
इसके बाद कमिश्नर राहुल ने अपनी टीम के साथ शेरा वाला गेट, टाउन हॉल, लकड़ मंडी आदि का दौरा किया और अवैध निर्माण एवं एम.टी.पी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जांच की। सवेरा ट्रैवल और अन्य अवैध बिल्डिंगों के निर्मणो की कमिश्नर ने जांच की । उन्होंने कहा किन-किन अधिकारियों के रहते इतनीइतनी विशाल बिल्डिंग कैसे खड़ी हो गई। इसकी भी कड़ी जांच होगी।मौके पर कमिश्नर एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी अरुण खन्ना, एटीपी परमिंदर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा आदि को इलाके में हो रहे अवैध निर्माणों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए। निगम कमिश्नर ने कहा कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमटीपी विभाग के जिन-जिन अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की जाती है,उनके विरुद्ध भी बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणो की भी जांच खुद करवाएंगे। कैसे-कैसे इतनी बहु मंजिला अवैध तौर पर बिल्डिंगे के बन गई है। जब बिना नक्शा मंजूर करवाए बिल्डिंगों पर लेंटर पर लेंटर डल रहे होते हैं तो एमटीपी विभाग के अधिकारी क्या कर रहे थे ? उन्होंने कहा कि मात्र हथौड़े से मामूली कार्रवाई करने का ड्रामा नहीं होना चाहिए। कार्रवाई के नाम पर ड्रामा करने वाले अधिकारियों की भी जांच होगी।
इस तरह के कड़े निरीक्षण करते रहेंगे
कमिश्नर राहुल ने कहा कि वह इस तरह के कड़े निरीक्षण करते रहेंगे और शहर में सफाई व्यवस्था हर हाल में बरकरार रखी जाएगी और किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर निगम सदैव प्रयास रत रहेगा।निरीक्षण के दौरान अन्य लोगों के अलावा सहायक कमिश्नर विशाल वधावन,निगरण इंजीनियर संदीप सिंह,एक्स ई एन सुनील महाजन, एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह, एसडीओ अशोक कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहिल इंस्पेक्टर राज कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लोगों को आ रही प्रत्येक असुविधाओं को हर हालत में दूर करेंगे: विधायक डॉ अजय गुप्ता
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि लोगों को आ रही प्रत्येक असुविधाओं को हर हालत में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास के कार्य चल रहे हैं, उसमें तेजी लाई जाएगी और लोगों की समस्याओं को देखकर विकास कार्यों के और भी टेंडर आज लगवा दिए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि सरकार आई आपके दवार का सिलसिला शुरू करवा दिया गया है।उन्होंने कहा कि जिस ढंग से निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ गत दिवस मीटिंग की गई थी। उस तरह की मीटिंग का प्रत्येक सप्ताह में सिलसिला जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं को प्रतिदिन निगम अधिकारियों तक पहुंच कर हल करवाया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें