
अमृतसर, 30 जून: श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार व सच्चखंड श्री दरबार साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया है। उन्होंने याचिका में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर आरोप लगाया था कि राजनीतिक खींचतान के चलते उन्हें मार्च 2025 में जत्थेदार पद से हटाया गया और वर्तमान पद की गरिमा को खतरा है। दूसरी तरफ, दिल्ली अकाली दल प्रधान परमजीत सिंह सरना ने रघुबीर सिंह द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर विरोध जताया था। उन्होंने इसे गुरमत परंपरा और मर्यादा के खिलाफ बताया। ज्ञानी रघबीर सिंह ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि उनका श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। बीते दिन से ही कई बुद्धिजीवियों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की। जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस लेने का फैसला किया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News