
अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और सीवेज कनेक्शन को रेगुलर करने और वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत बिना ब्याज व जुर्माना के प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के नोडल अधिकारी सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह अजनाला ने बताया कि आज कैंप में लगभग 125 कनेक्शन रेगुलर किए गए और 1.75 लाख की रिकवरी हुई। इसके अलावा 998 प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल किए गए और 10 लाख रुपयो से अधिक की वसूली की गई।
दो जगह लगाए गए कैंप
सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह अजनाला ने बताया कि आज केंद्रीय जोन के क्षेत्र डेमगंज स्थित एक स्कूल में और साउथ जोन के क्षेत्र तरनतारन रोड में दो जगह पर कैंप लगाए गए। दोनों कैंपों में लोगों द्वारा अपने अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शन रेगुलर करवाए गए। इसके साथ पंजाब सरकार की प्रॉपर्टी टैक्स ओटीएस स्कीम के तहत बिना ब्याज और जुर्माना के प्रॉपर्टी टैक्स भरा गया।कैंप में सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट राजकुमार,सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम व अभी अधिकारी शामिल रहे।
कैंप लगातार जारी रहेंगे
दलजीत सिंह अजनाला ने बताया कि निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों के अनुसार कैंप लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से भी आगे कैंप लगाए जाएंगे। कैंप अमृतसर शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में लगाए जाएगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News