अमृतसर,26 नवंबर: अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस ने अमेरिका आधारित तस्कर व गैंगस्टर जसमीत सिंह उर्फ लक्की के 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही साथी लक्की से सिग्नल मिलने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र से हेरोइन की खेप लेकर वापस लौट रहे थे। ये खेप सीमापार से कैसे आई, इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है। वहीं फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने इनपुट पर कार्रवाई करते हुए होशियारपुर निवासी महिंदर पाल व सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही सीमावर्ती क्षेत्र से हेरोइन की खेप रिसीव करके वापस जाने की तैयारी में थे। इनसे 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि इनके संबंध अमेरिका में बैठे तस्कर व गैंगस्टर जसमीत सिंह उर्फ लक्की से है, जो खुद होशियारपुर से ही संबंध रखता है।
गैंगस्टर लक्की पर कुल 11 मामले दर्ज
सीपी अमृतसर ने बताया कि गैंगस्टर लक्की पर इस समय कुल 11 मामले दर्ज हैं। जिनमें से अधिकतर फिरौती, एनडीपीएस , हत्या व हत्या प्रयास के मामले हैं। वे विदेश कैसे गया, इसकी जांच की जाएगी। इस रिकवरी का संबंध नार्को- टैररिज्म से है, इसकी भी जांच की जा रही है। 3 से 4 खेप पहुंचा चुके होशियारपुर शुरुआती जांच में आरोपियों ने स्पष्ट किया है कि वे 3 से 4 बार सीमा से खेप लेने आ चुके हैं। ये सभी खेप गैंगस्टर लक्की के कहने पर ही रिसीव करने आते थे।ये खेप कहां पहुंचाई जाती थी और किस-किस में डिस्ट्रीब्यूट होती थी, इस बारे में भी पूछताछ आरोपियों से की जाएगी।
डीजीपी ने सफलता पर शुभकामनाएं दी
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने भी अमृतसर पुलिस की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें