अमृतसर,29 नवंबर (राजन): पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर के पास नगर निगम अमृतसर के क्षेत्र में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों की भारी भरकम शिकायतें गई है। इन शिकायतों को लेकर स्थानीय निकाय विभाग से नगर निगम अमृतसर से जवाब मांगे थे। किंतु नगर निगम द्वारा स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर के कार्यालय में जवाब नहीं भेजे गए। जिस पर डायरेक्टर द्वारा स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर(सी वी ओ ) राजीव सेखड़ी की अध्यक्षता में इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में जांच अधिकारियों के साथ सीनियर टाउन प्लानर परमपाल सिंह को भी नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ नगर निगम के एमटीपी विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि सभी अधिकारी दो दिन तक अपने-अपने कार्यालय में रहे और टीम को जो भी रिकॉर्ड चाहिए,उस रिकॉर्ड के पूरे पूरे दस्तावेज मुहैया करवाए जाए।सी वी ओ राजीव सेखड़ी ने ” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” को बताया कि वह कल 30 नवंबर को टीम के साथ शहर में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2 दिन लगातार जांच जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंगो की जांच करने के उपरांत इसकी रिपोर्ट स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर को दे दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें