
नई दिल्ली /अमृतसर,26 दिसंबर (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू लुधियाना के मेयर बलकार सिंह सिद्धू तथा जालंधर के मेयर जगदीश राजा के साथ पंजाब के कांग्रेसी सांसदों द्वारा किसानों के हक में केंद्र सरकार के किसानी बिलों के विरुद्ध पिछले कई दिनों से जंतर मंतर मे लगाए गए धरने में शामिल हुए। इससे अवसर पर धरने में सांसद जसबीर सिंह डिंपा,सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,विधायक कुलबीर सिंह जीरा, विधायक अगन्द सैनी व अन्य नेतागण मौजूद थे ।


Amritsar News Latest Amritsar News