अमृतसर 26 दिसम्बर (राजन): कोरोना का कहर जारी है।आज जिला अमृतसर में 31 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए ।जिनमे 20लोग कमनुयटी स्प्रेड से तथा 11लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है । आज 4 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। सुरेंद्र सिंह(60) निवासी जंडियाला गुरु, अमरजीत सिंह (60)निवासी धर्मपुरा, बलकार सिंह(72) निवासी बाबा बकाला, सुरिंदरपाल सिंह(50) निवासी जंडियाला गुरु शामिल है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …