20 दिसंबर को होगा मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन: डिप्टी कमिश्नर

अमृतसर,15 दिसंबर(राजन):पंजाब सरकार ने निकट भविष्य में ग्राम पंचायतों के आम चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते जिला चुनाव अधिकारी सह डिप्टी कमिश्नर ने जिला अधिकारियों को मतदाता सूचियों के सुधार को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया है। जारी आदेशों में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी घनशाम थोरी ने कहा कि मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 20 दिसंबर 2023 को किया जाएगा तथा वोटों से संबंधित दावे व आपत्तियां 21 से 29 दिसंबर तक ली जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि उक्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 5 जनवरी, 2024 तक पूर्ण कर लिया जाये तथा तत्पश्चात् मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 7 जनवरी, 2024 को कर दिया जाये।उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने ब्लॉक अजनाला के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अजनाला, ब्लॉक चौगावां और हर्षा छीना के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट लोपोके, ब्लॉक मजीठा के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मजीठा, ब्लॉक रइया और तरसिक्का के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री बाबा बकाला को सही करने के लिए नियुक्त किया है। ब्लॉक जंडियाला गुरु के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर-1 और ब्लॉक अटारी और वेरका के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर को चुनावी पंजीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में सुधार के संबंध में दावे एवं आपत्तियां अपने-अपने ब्लॉक के मतदाता निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किये जा सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर