
अमृतसर,26 दिसंबर: नशे के आरोपियों की तलाश में जालंधर से एसटीएफ टीम ने अमृतसर में छापा मारा और तीन तस्करों को डेढ़ किलो हेरोइन के साथ काबू किया। डीएसपी योगेश कुमार, एसटीएफ जालंधर ने बताया कि जालंधर एसटीएफ टीम जिसे एएसआई कुलदीप सिंह लीड कर रहे थे को गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद अमृतसर के चब्बा मोड़ पर नाका लगाया गया। उन्हें पहले से सूचना मिली थी कि तीन तस्कर अमृतसर में बहुत बड़े लेवल पर चिट्ठा और हेरोइन का कारोबार करते हैं। उन्हें पता लगा कि तीनों आरोपी आज भी अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर कहीं हेरोइन की खेप देने जा रहे हैं । जिसके बाद नाके के दौरान अमृतपाल सिंह, गगनप्रीत सिंहऔर रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों की उमर 25-26 साल है और तीनों की अमृतसर निवासी हैं ।
रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ
योगेश कुमार ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही खुलासा होगा की तीनो कहा इस खेप को सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने कहा की इनका पाकिस्तान बैठे अपराधियों से भी लिंक हो सकता है जिसकी जानकारी पूछताछ के बाद ही मिल सकेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें