
अमृतसर,3 जनवरी:तरनतारन जंडियाला गुरु रोड पर स्थित गांव कद गिल में आज शाम एक पेट्रोल पंप लूटने का मामला सामने आया है। इस दौरान करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने गोलियां चलाते हुए जहां बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया, वहीं पेट्रोल पंप मालिक गोली लगने से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार गांव कद्द गिल स्थित पेट्रोल पंप पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने हमला बोल दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पंप मालिक शामे शाह को गोली मार कैश लूट कर फरार हो गए। खून से लथपथ हुआ पेट्रोल पंप के मालिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी. स्थानीय मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलाके को सील करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, पास लगे सीसीटीवी कैमरा को कंगला जा रहा है,जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ड्रोन से फेंकी हुई हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल के जवानों को एक सूचना मिलने पर पाकिस्तान ड्रोन द्वारा फेंकी गई हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ के जवानों द्वारा गांव नौशेरा ढल्ला क्षेत्र में 530 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस हेरोइन के पैकेट को ड्रोन द्वारा फेंका गया हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें