
अमृतसर,8 जनवरी (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने सेंट्रल जोन में 5 निर्माणाधीन होटलो को तोड़ा गया। सीवीओ द्वारा अवैध तौर पर बनी बिल्डिंगों की गई जांच के उपरांत नगर निगम को 28 बिल्डिंगो की सूची भेजी गई थी। उन बिल्डिंगों पर निगम के एमटीपी विभाग ने 5 जनवरी से कार्रवाई शुरू कर दी हुई है। आज एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देख रेख में एटीपी परमजीत सिंह दत्ता, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नितिन धीर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, फील्ड स्टाफ द्वारा कारवाइयां की गई।
एक बिल्डिंग पहले से सील थी
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज की कार्रवाई शेरा वाला गेट, गोदामा वाली गली और अंदुरून शेरा वाला गेट क्षेत्र में की गई। उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन होटल को विभाग ने पहले से सील किया हुआ था, उस पर भी कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि आज पांच निर्माणाधीन होटलो के कुछ हिस्से तोड़ने के साथ-साथ सामान भी किया गया । उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणो के विरुद्ध लगातार कार्रवाईया जारी रहेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें