बेटियां ही समाज को आगे ले जा सकती हैं

अमृतसर,12 जनवरी :लोहड़ी पर्व के अवसर पर आज जिला प्रशासनिक परिसर में नवजात कन्याओं की लोहड़ी मनाई गई। जिसमें कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ मुख्य अतिथि थे। विशेष रूप से पहुंचे और नवजात कन्याओं को चाइल्ड केयर किट बांटे। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया।मंत्री ईटीओ कहा कि हम सभी को लड़के-लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि हर वर्ष बेटियों की लोहड़ी मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा और अधिक बुलंद करना चाहिए और हर माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपनी बेटियों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ अच्छी शिक्षा भी दें। उन्होंने कहा कि बेटियां ही समाज को आगे ले जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमें नारी शिक्षा की जरूरत है।उन्होंने कहा कि आज चाहे कोई भी क्षेत्र हो, बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। ईटीओ कहा कि आज लड़कियां पंजाब के कम से कम 6 जिलों में बतौर डिप्टी कमिश्नर अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी लड़कियां लगातार खेल रही हैं और अपना और अपने देश का नाम ऊंचा कर रही हैं।उन्होंने कहा कि मानवता की शुरुआत बेटियों से होती है और हमारा कर्तव्य है कि हम लड़के और लड़कियों में भेदभाव न करें।इस अवसर पर मंत्री ई.टी.ओ 50 नवजात कन्याओं के माता-पिता को चाइल्ड केयर किट बांटे और कहा कि ये किट जिले की 500 से अधिक नवजात कन्याओं के माता-पिता को ब्लॉक स्तर पर वितरित की जाएंगी। उन्होंने नवजात कन्याओं के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे कन्याओं का टीकाकरण अवश्य करायें।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी कुलदीप कौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह, जिला मास मीडिया अधिकारी राज कौर, जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह, डिप्टी सुखविंदर कौर व समस्त स्टाफ उपस्थित था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News