अमृतसर,15 फरवरी: किसान आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया है। किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले और रबड़ व प्लास्टिक की गोलियों के कारण पंजाब के अन्य किसान संगठन भी भड़क गए हैं। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह 11 से 2 बजे तक पंजाब के सारे टोल प्लाजा फ्री किए वहीं, भाकियू उगराहां ने दोपहर 12 बजे से 6 जिलों में ट्रेनों को भी रोक दिया है। उगराहां का यह विरोध 4 बजे तक जारी रहेगा। वहीं, सड़क व रेल मार्ग अवरुद्ध होने के बाद फ्लाइट्स के दाम 7 गुना तक बढ़ चुके हैं। वहीं, दिल्ली से आ रही दिल्ली-अमृतसर शताब्दी को ढिल्लवां में रोक दिया
गया है। इसके पीछे आ रही शान-ए-पंजाब को ब्यास में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
2 बजे तक पूरे पंजाब में टोल प्लाजा फ्री कर दिए गए
संयुक्त मोर्चा के किसानों ने बताया कि आज 11 से 2 बजे तक पूरे पंजाब के टोल प्लाजा फ्री कर दिए गए हैं। वाहनों के लिए टोल प्लाजा गेट खुलवादिए गए। इस दौरान कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। आज शाम को एक बार फिर केंद्र के साथ किसानों की तीसरे दौर की बैठक और आंदोलन शुरू होने के बाद पहली बैठक होने जा रही है। इसमें किसानों के मुद्दों पर बात होगी। लेकिन, 13-14 फरवरी को पंजाब के शंभू, खनौरी और डबवाली बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबड़ व प्लास्टिक की गोलियां, आदि दागने से पंजाब के अन्य संगठन खफा हैं।
कल देश बंद की घोषणा
किसान संगठनों की तरफ से शुक्रवार देश बंद की घोषणा भी कर दी गई है। किसानों ने साफ कहा कि कल कोई बिना वजह बाहर ना निकले। इस प्रदर्शन में सिर्फ 4 लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जाएगी। जिसमें पहला एम्बुलेंस या मेडिकल इमरजेंसी, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स, दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे लोग और शादी समागम । अन्य किसी को भी हाईवे या जाम से निकलने नहीं दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें