अमृतसर,27 फरवरी: बटाला रोड पर सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक पुल पर चाइना डोर से गला कटने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर बैठी थी, जब चाइना डोर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब परिवार के सदस्य लोगों से चाइना डोर का प्रयोग न करने की अपील कर रहे हैं ।
पुल पर जा रहा था परिवार
छह साल की खुशी के पिता मनी ने बताया कि वो सुबह के समय बटाला रोड पर सेलिब्रेशन माल के नजदीक पुल पर जैसे ही चढ़े तो बाइक पर आगे की तरफ बैठी उनकी बेटी के गले में चाइना डोर लिपट गई, जिससे बच्ची घायल हो गई। उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची खुशी के पिता ने बताया कि डोर के अचानक आने से उसकी बेटी के गले की नसें कट गई थीं जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
लोग चाइना डोर का प्रयोग ना करें
मनी ने बताया की वो मेहनत मजदूरी करता है और उसकी चार बेटियां हैं जिनमें से खुशी सबसे छोटी थी। अब वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्होंने तो अपनी बेटी को खो दिया है लेकिन कोई और अब इसकी चपेट में ना आए इसके लिए लोग इस डोर का प्रयोग न करें। मनी ने अपील की कि अपने शौक के लिए किसी की जान न लें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें