अमृतसर,27 फरवरी: ग्रामीण क्षेत्र पैडोवाला रमदास में एक नाबालिग ने छेड़छाड़ से तंग होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस रात लड़की ने आत्महत्या की, उस रात आरोपी उनके घर में घुसा था। थाना रमदास की पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। मृतक चरणजीत कौर के मामा बलविंदर सिंह निवासी पैडोवाल रमदास ने बताया कि उनकी भांजी अपने पिता की मौत के बाद से उनके पास ही रहती थी। वह 16 साल थी। कुछ दिन पहले ही उसने बताया था कि गांव का ही लवप्रीत सिंह उसे आते-जाते परेशान करता है और उसका पीछा करता है।
रात में घुसा आरोपी
इसके बाद सोमवार की देर रात वह अपने घर में सो रहे थे तो किसी के घर में चलने की आवाज आई। जिसे
सुनकर वो उठ गए और उनका बेटा भी उठ गया। बेटे ने चेक करने के लिए बाथरूम की तरफ देखा तो वो व्यक्ति भागने की नियत से उनकी सीढ़ियों पर चढ़ गया। बेटा उसे पकड़ने के लिए उसके साथ हाथापाई करने लगा तो आरोपी ने एक ईंट मार दी और वो ईंट बलविंदर सिंह के सिर में लगी। ईंट के लगते ही आरोपी छुटकर भाग गया और सीढ़ियों को चढ़कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी पैडोवाल के रूप में हुई।
कमरे में भांजी ने लगाया फंदा
इस दौरान जब वो वापस आए तो देखा कि उनकी भांजी के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वो नहीं खुला। जब जोर से दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी भांजी ने पंखे के साथ लटककर खुद को फांसी लगा ली थी और उसकी मौत हो चुकी थी। उसने छेड़छाड़ से दुखी होकर और शर्म के कारण आत्महत्या की। मामले में मामा बलविंदर सिंह के बयानों पर थाना रामदास की पुलिस की ओर से लवप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी पैडोवाल
के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें