
अमृतसर,27 फरवरी (राजन):नगर निगम के लैंड विभाग द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया हुआ है। आज इस अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस और लैंड विभाग के अधिकारियों की टीम ने रतन सिंह चौक से फतेहगढ़ चूरी रोड क्षेत्र में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया।

रतन सिंह चौक से फतेहगढ़ चूड़ी रोड क्षेत्र के साथ सड़कों पर दुकानदारों एवं रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।जिससे शहरवासियों एवं बाहर से आये पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से अपील की गई कि वे अपना सामान सड़क/फुटपाथ पर न रखें, यदि भविष्य में दुकानों के बाहर सामान लगाया तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें