
अमृतसर, 18 अक्टूबर :रिश्वत केस में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर को पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया। इसको लेकर शनिवार को सरकार ने ऑर्डर जारी किया। सीबीआई ने डीआईजी
भुल्लर और उनके एजेंट कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर सीबीआई ने साथ जाकर डीआईजी को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी है कि कृष्नु ही डीआईजी को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह डीआईजी भुल्लर का प्राइवेट आदमी है।
शुक्रवार को डीआईजी भुल्लर और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने चंडीगढ़ की कोठी में 5 जगह कैश और गोल्ड छुपा रखा था। छापा मारने गई सीबीआई की टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डीआईजी ने बेड के अंदर कैश रखा था।क्रॉकरी की अलमारी में भी निचले हिस्से में कैश भरा हुआ था, जिसे लॉक किया गया था। डीआईजी ने सामान की 2 आलमारियों में सोना छिपाकर रखा था। कैश और गोल्ड को इस तरह से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो। डीआईजी भुल्लर से सीबीआई ने 7.5 करोड़ रूपया नगद,2.5 किलो सोने के जेवर, बेशुमार कीमती घड़ियां, बेशुमार कीमती शराब की बोतले और जयदादो के कागज बरामद हुए।
सस्पेंड के आदेश की कॉपी।

सीबीआई द्वारा जारी विवरण की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें