
अमृतसर,29 फरवरी मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर के नजदीक बुजुर्ग की अज्ञात लोगों ने हत्या कर कर दी। बुजुर्ग के चार बच्चे हैं और सभी विदेश रहते हैं। मृतक घर में अकेला रहता था। आरोपी देर रात घर में घुसे और हत्या के बाद फरार हो गए। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है । मृतक की पहचान विजय खन्ना के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने बताया की सुबह चार बजे के करीब आरी चलने का शोर आ रहा था। उन लोगों ने छत से देखा तो एक युवक दोनों गेट क्रॉस करके अंदर आया और पहले वाले युवक से कुछ बात करके उसी समय चला गया। वो लोग उठे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन कोई नही निकला। फिर उन्होंने एक युवक को भागते हुए देखा। पड़ोसियों के मुताबिक जाली को तोड़कर छत से दो युवक अंदर आए थे।

दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को दी सूचना
सुबह फिर से जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीसीपी प्रज्ञा जैन टीम के साथ पहुंची और जब अंदर जाकर देखा बजुर्ग का मुंह बंधा हुआ था और वो बेड पर मृत पड़ा था। बुजुर्ग यहां अकेला ही रहता था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और हर एंगल से जांच कर रही है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News