
अमृतसर,2 मार्च (राजन):नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट को शेयर किया था। इसमें भगवंत मान की पुरानी वीडियो भी पोस्ट की गई, जिसमें वे नवजोत सिद्धू के पैर छूते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं, एक पुराने इंटरव्यू को भी शेयर किया गया, जिसमें भगवंत मान बोल रहे थे कि सिद्धू लाफ्टर चैलेंज में उनके जज रहे हैं और कोई व्यक्ति अपने रोल मॉडल से बड़ा नहीं हो सकता।सिद्धू ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सीएम भगवंत मान पर तंज कस दिया और कहा- भाई भगवंत संतरा कितना भी बड़ा हो जाये रहता टहनी के नीचे ही है। इस पर नवजोत सिद्धू को विधानसभा चुनाव में पराजित करने वाली जीवनजोत कौर भड़क उठी।
विधायिका जीवनजोत कौर ने सिद्धू को खरी खोटी सुना दी
भड़की जीवन जोत कौर ने- सिद्धू के शायराना अंदाज में ही उन्हें खरी खोटी सुना दी। जीवन जोत कौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट डाल लिखा- अहंकार ने तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट कर दी है @sherryontopp लहजे में बत्मीजी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हो बातों के सिवाए खुद तो कुछ किया नहीं अब @BhagwantMann का हिसाब लिए फिरते हो🔥🔥 टहनी की कद्र ही संतरे की वजह से होती है वरना टहनी को कौन जानता है AND YOU DON’T DESERVE THIS RESPECT
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें