
अमृतसर,15 मार्च (राजन): गेट हकीमा पुलिस थाना के बाहर गत रात्रि गोली मारकर एक युवक के हत्याकांड कि आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।एडीसीपी सिटी 1 डाॅ. दर्पण अहलूवालिया ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड जिसमें रात भर चले ऑपरेशन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक सवार हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि राजवीर सेठी की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। थाना गेट हकीमा की पुलिस ने 302 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें