
अमृतसर, 15 मार्च (राजन) : नगर निगम द्वारा 26 करोड़ रुपयो की लागत से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के ई टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस ई टेंडर को तीन बड़ी कंपनियों ने भरा था । निगम टेंडर कमेटी के अधिकारी इस टेंडर की टेक्निकल इवैल्यूएशन करने के लिए पहले से ही खोला गया था । निगम टेंडर कमेटी के अधिकारियों ने तीनों पार्टियों की बिड की टेक्निकल जांच की गई।निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने इस ई टेंडर की टेक्निकल इवैल्यूएशन की फाइनल मंजूरी के लिए लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर टीम को भेज दिया गया । टेक्निकल वैल्यूएशन के लिए लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर की टीम कंपिटेंट अथॉरिटी है। लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी द्वारा जांच पड़ताल करने के उपरांत एक पार्टी को डिस क्वालीफाई कर दिया गया है।
टेंडर कमेटी के अधिकारियों ने फाइनेंशियल बिड खोली
अब निगम टेंडर कमेटी के अधिकारियों ने फाइनेंसियल बिड खोल दी है और फाइनेंशियल बिड की जांच पड़ताल कर ली है।नगर निगम की टेंडर कमेटी के अधिकारियों ने फाइनेंसियल बिड को भी इंप्रूव करके वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग को भेज दिया। वहां से वेट होकर आने के उपरांत इसका वर्कर जारी करके पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 26 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों के उद्घाटन हो जाएंगे।
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में होगा विकास कार्य
‘
26 करोड़ रुपयो की लागत से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में विकास कार्य होगा। इसमें 18 करोड रुपए की लागत से प्रीमिक्स, जी एस बी, वेट मिक्स, थर्मो की लाइने, कैटआई सड़कों के ऊपर लगेंगे। इसके अलावा इंटरलॉक टाइलों आरएमसी से सड़के और गालियां बनाने के कार्य होंगे। इसके साथ-साथ सड़कों के भीतर वाटर सप्लाई और सीवरेज भी डाला जाएगा। इस वक्त पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। कुछ वार्डों में अभी तक तो सड़के बनी ही नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें