
अमृतसर,17 मार्च(राजन): इस बार अमृतसर जिले में 1967466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोट बनाने का काम नामांकन से सात दिन पहले तक जारी रहेगा, लेकिन वोट काटने का काम अब बंद कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव आखिरी चरण में होने के कारण चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम 7 मई से शुरू होगा, जो 14 मई तक चलेगा15 मई को पर्चों की जांच की जाएगी और 17 मई तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। 1 जून को वोटिंग और 4 जून को काउंटिंग होगी। उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे और नामांकन शुल्क सामान्य के लिए 25 हजार रुपये और रिजर्व के लिए 12.5 हजार रुपये होगा।85 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं दिव्यांगजन भी घर बैठे अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिनकी संख्या क्रमश: 18348 एवं 16946 है। इसके अलावा जिले में 72 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। जिले में 1122 स्थानों पर 2126 बूथ बनाये गये हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 आधुनिक बूथ भी बनाये जायेंगे और प्रत्येक बूथ पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
राजनीतिक दलों के होल्डिंग, बैनर,पोस्टर हटाने शुरू

चुनाव प्रचार को लेकर हर कार्यालय से 24 घंटे के अंदर सरकारी प्रचार सामग्री हटा ली जायेगी और विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स को हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने शनिवार और आज रविवार को लगातार अभियान जारी रखकर शहर में प्राइवेट और सरकारी इमारतो पर लगे राजनीतिक होल्डिंग्स को उतारने का अभियान शुरू कर दिया है, जो लगातार जारी रहेगा। निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा बेनरो और पोस्टर भी हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने लाइसेंसी हथियार वापस लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अगर कोई चार्टर्ड विमान या हेलीकॉप्टर हवाईअड्डे पर उतरता है तो उसकी तलाशी ली जायेगी।इसके अलावा जिले में 99 फ्लाइंग टीमें 24 घंटे जांच कार्य करेंगी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News