
अमृतसर, 17 मार्च:श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गत रात्रि दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से एंटी स्मगलिंग अमृतसर स्टाफ को सूचना मिली थी कि फ्लाइट में सोने की स्मगलिंग की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX – 198 फ्लाइट की चेकिंग करने पर एफ ओ गोल्ड मिला। जिसे शायद कस्टम के डर से कोई पैसेंजर फ्लाइट में ही छोड़ गया। कस्टम को मिला सोना बिस्कुट के रूप में था । यह दो बिस्किट थे जिनका वजन 2 किलोग्राम है। सोने के वैल्यू 1 करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपए है। विमान से 2 किलो लावारिस सोना बरामद हुआ। विमान की सीट के नीचे 24के शुद्धता के दो बिस्किट मिले। कस्टम ने सोने को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कस्टम की ओर से उसे कुछ दिन तक कब्जे में रखा जायेगा और अगर कोई इसे क्लेम नहीं करता तो फिर इसे नीलाम किया जाएगा। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 17 मार्च 2024 को तस्करी का सोना जब्त कर लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें