अमृतसर, 1 अप्रैल (राजन): भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अमृतसर के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच और जतिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में 19वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वर्गीय तिलक राज अरोड़ा की पुण्य तिथि को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन अरोड़ा मार्केट, नगीना एवेन्यू, मजीठा रोड में किया गया।कैंप का शुभारम्भ पूर्व अमेरिकी राजदूत एवं लोकसभा अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने किया। उनके साथ लोकसभा अमृतसर संयोजक राजबीर शर्मा,कंवरबीर सिंह मंजिल हलका उत्तरी प्रभारी सुखविंदर सिंह पिंटू, भाजपा नेता राजीव डिंपी, डॉ. नरेश चावला, डॉ. संजीव सरीन,डॉ. नरिंदर चावला,हरजिंदर सिंह राजा विशेष तौर पर मौजूद रहे। लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी शहरवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों पर पहरा देते हुए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में देश-विदेश की जन हितैषी नीतियों को लाकर गुरु नगर का हर दृष्टि से विकास किया जाएगा।
बीजेपी उम्मीदवार को बाहरी कहने वाले पर विपक्षी नेता दिमाग के डॉक्टर से इलाज करवांए
बोनी अजनाला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को विरोधी नेता बाहरी प्रत्याशी कहने झूठा प्रचार कर रहे हैं, वह मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं और उन्हें अपना इलाज किसी अच्छे डॉक्टर से करावाना चाहिए। क्योंकि सरदार संधू अमृतसर के जम्पल हैं, जिनके दादा, पिता और धर्म पत्नी द्वारा अमृतसर के धार्मिक और शैक्षणिक क्षेत्र में की गई सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तरणजीत सिंह संधू एक शिक्षित, बुद्धिमान और मिलनसार व्यक्ति हैं। उम्मीदवार की घोषणा के बाद लोकसभा की 9 सीटों के लोगों में खुशी की लहर है।
शहरवासियो की लगातार सेवा करते रहेंगे
अरविंदर वडै़च ने पिछले 28 वर्षों से ओबीसी मोर्चा और एकनूर सेवा ट्रस्ट द्वारा शहरवासियों को प्रदान की गई सेवाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि शहरवासियो की लगातार सेवा करते रहेंगे।उन्होंने मेहमानों को यादगिरी चित्र और सिरोपाओ भेंट कर सम्मानित करते हुए शिविर में सहयोग के लिए प्रत्येक सहयोगी को हृदय से धन्यवाद दिया। प्रबंधक रमेश चोपड़ा और अदलखा ब्लड बैंक टीम को भी शिविर के दौरान उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया गया। स्वर्गीय तिलकराज अरोड़ा की समाज की समर्पित सेवाओं का याद करते हुए पुष्प भी अर्पित किये गये।इस अवसर पर डॉ. रमेशपाल सिंह,संतोष रानी,लवलीन वड़ैच, राजिंदर सिंह रावत,कमल सूरी,रणधीर सिंह,अवतार सिंह वेरका,जतिंदर अरोड़ा, जगप्रीत सिंह मल्हार, पवित्रजोत वड़ैच,चरणजीत सिंह भाटिया,हरमनप्रीत, रयालराज सिंह,हरजिंदर अरोड़ा,अनिल कुमार, कनिका अरोड़ा,डिंपल पुरी, संजीव अरोड़ा,रंजन शर्मा, सोनू शर्मा,साहिल दत्ता, अश्वनी देवगन,जसविंदर सिंह मीराकोट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें