अमृतसर,1 अप्रैल :आगामी लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डीसी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी घनशाम थोरी के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्ष स्वीप-सह-अपर उपायुक्त (शहरी विकास) निकस कुमार के दिशा-निर्देश पर लोकसभा चुनाव-2024 स्थानीय भगत पूरन सिंह पिंगलवाड़ा सेवा सोसाइटी, मानांवाला में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय पीडब्ल्यूडी समिति के सदस्य धरमिंदर सिंह ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। हम सभी को इस लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और अब हमारा कर्तव्य है कि हम इन चुनावों में भाग लें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस बार कई सुविधाएं प्रदान कर रहा है।बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए दिव्यांग मतदाता सक्षम एप पर पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप की सुविधा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता अवश्य मतदान करें। 1 जून को लोकसभा चुनाव के मतदान में मतदान करना उनका संवैधानिक अधिकार है। डब्ल्यूडी कमेटी की नोडल अधिकारी संतोष कुमारी,सुखराज सिंह, सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ कंवलजीत कौर और सिमरनजीत कौर उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें