अमृतसर,6 अप्रैल: तरन तारन रोड पर धर्म कांटा के नजदीक स्थित आईसीआईसीआई बैंक में दिनदहाड़े लुटेरे 12 लाख लूटकर फरार गए। चोर स्कूटर पर आए और आईसीआईसीआई बैंक को निशाना बनाया। वहीं पुलिस का दावा है कि लुटेरों को कुछ ही घंटे में ट्रेस कर लिया जाएगा।आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच पर दोपहर को 12 लाख रुपए लूट लिए गए। तीन लुटेरे मुंह बांधकर स्कूटर पर आए और बैंक के कैश काउंटर पर गए। कहां कैशियर के सिर पर बंदूक रखी और उससे जितना कैश था लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
बैंक में नहीं था कोई गार्ड
जिस समय चोर बैंक में घुसे उस समय बैंक के बाहर सिक्योरिटी के लिए कोई गार्ड नहीं था। चोरों ने इसीलिए इस बैंक को चुना क्योंकि यहां पर कोई गार्ड नहीं था । वहीं इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस का दावा है कि चोर कुछ ही घंटों में ट्रेस कर लिए जाएंगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उनके पास सीसीटीवी फुटेज और अन्य भी सबूत हैं और इसके बल पर जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बैंक में से सिक्योरिटी के लिए गार्ड क्यों नहीं था। उन्होंने कहा कि बैंक से भी लिखित में मांगा गया है कि कौन कौन से सिक्योरिटी से रिलेटेड पैरामीटर उन्होंने नही
अपनाए हैं और उनके क्या पैरामीटर्स है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें