अमृतसर,7 अप्रैल:किसान आंदोलन के 56 वे दिन आज हजारों किसान डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के आगे इक्कठे हुए और संघर्ष किया। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार का पुतला फूंका और बाइक रैली निकाली। किसानों मांगे ना पूरी होने पर 9 अप्रैल से पक्के तौर पर शंभु बॉर्डर पर रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसान जत्थे बंदियों ने कहा कि किसानों ने खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ आज बीजेपी का अर्थी फूंक मुजैहरा किया.जा रहा है। इसके बाद भी अगर किसानों को रिहा नहीं किया.गया तो 9 तारीख से शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पक्के तौर पर रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा।
फर्जी मुकदमों में पकड़े किसानों की रिहाई के लिए संघर्ष
सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि दोनों मंचों ने पारस्परिक रूप से पांच सदस्यीय समिति बनाने पर सहमति व्यक्त की है जो एमएसपी के सही मूल्यांकन और संशोधन पर विचार करने के लिए देश भर के विभिन्न विशेषज्ञों के साथ समन्वय करेगी और एमएसपी के बारे में फैलाया जा रहा दुष्प्रभाव और दुष्प्रभाव देश को बताएंगे। किसान नेताओं ने बताया कि शाहपुर मोड़ा मंडी में शहीद शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में 55 हजार 77 रुपए एकत्रित हुए थे, जिसे शहीद शुभकरण का स्मारक बनाने के लिए गांव बैलोन की कमेटी को सौंप दिया गया है। किसान संगठनों की ओर से कहा गया कि फर्जी मुकदमा में 9 अप्रैल तक गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया गया तो शंभू बॉर्डर पर स्थाई रेल रोको धरना शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें