
अमृतसर,7 अप्रैल:आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंत्री एवं अमृतसर लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक, चेयरमैन एवं वालंटियर की उपस्थिति में भंडारी ब्रिज पर उपवास रखा गया। उनका कहना है कि उनके पार्टी सुप्रीमो पर से झूठे केस हटाए जाएं और उन्हें रिहा किया जाए।
भंडारी पुल पर शाम तक धरना और भूख हड़ताल
आप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के खिलाफ आप के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप धालीवाल की अगुवाई में सभी नेता भंडारी पुल पर बैठे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनके नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए गए हैं।
जेल में बैठकर हो रहा चार गुना प्रचार
इस दौरान आम आदमी पार्टी के अमृतसर से लोकसभा
प्रत्याशी कुलदीप धालीवाल ने कहा कि चुनावों के लिए
जितना प्रचार अरविंद केजरीवाल की ओर से बाहर रहकर करना था उससे चार गुना ज्यादा जेल की रहकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल उन्हें निर्देश देते रहते हैं और वो उस पर अमल करते हैं। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। उनके नेताओं के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज किए गए हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उसके खिलाफ चार्टशीट दर्ज कर.दी जाती है। इसीलिए वो आज इस मांग के साथ धरने पर बैठे हैं कि उनके नेताओं पर से झूठे केस हटाए जाएं और उन्हें रिहा किया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें