
अमृतसर,12 अप्रैल :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज 19 अमृतसर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कम निगम एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के आदेशानुसार स्वीप गतिविधि के तहत कोट बाबा दीप सिंह स्कूल के बच्चों के सहयोग से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मोनिका, नोडल अधिकारी स्वीप जसविन्दर सिंह एवं चुनाव प्रभारी संजीव कालिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली के माध्यम से लोगों विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।85 प्लस और युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में अधिक भाग लेने के लिए कहा गया। इस अवसर पर सहायक स्वीप प्रभारी प्रदीप कुमार कालिया ने सभी का धन्यवाद किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News