
अमृतसर,14 अप्रैल: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 6 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसके साथ-साथ दिल्ली लोकसभा चुनाव के तीन और उत्तर प्रदेश के 1 उम्मीदवार की घोषणा भी हुई है। इनमें 2 सांसदों गुरजीत औजला और अमर सिंह को दोबारा टिकट दी गई है।

अमृतसर में कांग्रेस ने हिंदू बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के दावे को दरकिनार कर पार्टी ने अपने 2 बार के सिटिंग सांसद गुरजीत औजला पर ही भरोसा जताया। कांग्रेस ने फरीदकोट से मुहम्मद सदीक और खडूर साहिब से सांसद जसबीर डिंपा की टिकट होल्ड कर ली है। यहां से किसी नए चेहरे को टिकट देने की कयासबाजी हो रही है। वहीं बाकी 4 सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है। बठिंडा से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग अपनी पत्नी अमृता वडिंग के लिए पैरवी कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी। जालंधर से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को टिकट दी गई है। कांग्रेस ने यहां से सांसद संतोख चौधरी परिवार की टिकट काट दी है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी सूची।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News