अमृतसर,23 अप्रैल:रेलवे स्टेशन के सामने विवादास्पद रिची होटल मैनेजमेंट ने नगर निगम में रिवाइज्ड ई नक्शा अप्लाई किया हुआ है। निगम का एमटीपी विभाग इस रिवाइज्ड ई नक्शे की जांच कर रहा है। इससे पहले इस होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब बिजनेस पोर्टल से नक्शा पास करवा कर जून साल 2019 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस निर्माण दौरान बेसमेंट खोदी गई थी। मई 2022 में इसकी बेसमेंट में साथ लगते एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में गिरने से बेसमेंट के आसपास के 6 घर भी टूट गए।
जांच दौरान 6 अधिकारी हुए थे सस्पेंड
होटल की बेसमेंट के साथ लगते 6 मकान टूटने से उस समय के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जांच उस समय के एसडीएम 2 से करवाई थी। एसडीएम 2 की जांच दौरान यह कहा गया कि बेसमेंट की खुदाई होते समय और सेट बैक नजदीक होने के कारण किसी भी एमटीपी विभाग के अधिकारी ने ना ही काम को चेक किया और ना ही कोई नोटिस जारी किया गया।जिस पर डिप्टी कमिश्नर द्वारा 6 जुलाई 2022 को एमटीपी आईपीएस रंधावा, एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी संजीव देवगन, एटीपी परमिंदर जीत सिंह, उस समय बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर मोहन, ड्राफ्टमैन कम बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना को सस्पेंड कर दिया। एमटीपी विभाग में 6 अधिकारियों को पेंडिंग इंक्वायरी के एवज 27 फरवरी 2023 को बहाल कर दिया गया।
जांच में मिल रही कमियां
रिची होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाया गया था। अब 4 वर्ष से अधिक का समय होने के कारण दोबारा फिर नक्शा अप्लाई किया गया है। एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच में कमियां पाई जा रही हैं। जिन में स्ट्रक्चरल ड्राइंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की एन ओ सी, रजिस्ट्री में दर्ज जमीन के साथ- साथ कुछ अन्य जमीन का मिलना, साथ लगते दीप कंपलेक्स का प्रूव ले आउट का नक्शा और अन्य तथ्यों पर जांच की जा रही है। एमटीपी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निगम के पोर्टल पर आए नक्शे पर कुछ ऑब्जेक्शन लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक ऑब्जेक्शन पर जवाब नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि दोबारा से रिमाइंडर भेज रहे हैं।उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर भी होटल साइट की जांच की जाएगी।
6 महीने में मकान बनने थे
जिन लोगों के मकान टूटे हैं, वह लोग अभी भी बाहर किसी के मकानो में किराएदार बनकर धक्के खा रहे हैं। जिनके मकान टूटे थे उनमें से एक सिमर ने बताया कि होटल निर्माण करवाने वालों ने 7 जून 2022 को 6 महीने के भीतर घर बनाने का एग्रीमेंट किया था। किंतु अभी तक मकान नहीं बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने 27 मार्च 2024 को आदेश जारी किए थे कि टूटे मकानो का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उनके मकानो के साथ लगती बेसमेंट की पाईलिंग की स्लैब डल रही है। सिमर ने बताया कि होटल निर्माण करने वालों से मकानो को दोबारा बनाने की बात की तो उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों के बाद मकान का कार्य शुरू हो जाएगा। सिमर ने कहा कि इस मामले को लेकर वह दोबारा नगर निगम कमिश्नर से संपर्क कर रहे हैं।
निगम कमिश्नर ने जारी किए थे आदेश
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने रिची होटल को लेकर 27 मार्च को आदेश जारी किए थे। निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में कहा गया कि रिची होटल को लेकर पहले 26 मार्च को एमटीपी विभाग के एसटीपी, संबंधित एमटीपी, एटीपी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, ड्राफ्टमैन, होटल के मालिक विजय शर्मा, होटल के आर्किटेक्ट के साथ मीटिंग की गई थी। मीटिंग के दौरान एमटीपी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पहले नक्शा इन्वेस्ट पंजाब बिजनेस पोर्टल से पास हुआ है, दोबारा भी नक्शा इन्वेस्ट पंजाब से मंजूर करवाया जाना बनता है। मीटिंग दौरान होटल के मालिक विजय शर्मा ने कहा कि बेसमेंट के साथ टूटे हुए मकानो को दोबारा बनाने के लिए उस तरफ की बेसमेंट की रिटेनिंग वॉल और स्लैब डालनी जरूरी है। जिस पर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने आदेश जारी किए कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विजय शर्मा को अपने पाइलिंग और रिटेनिंग वॉल के काम को पूरा करने और प्राथमिकता के आधार पर क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण/मरम्मत को सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम अनुमति दी जाती है।संबंधित एमटीपी को नियम कानून के अनुसार बिल्डर द्वारा प्रस्तुत संशोधित योजना पर विचार करने और पारित करने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें