
अमृतसर, 8 जून :थाना कोतवाली की पुलिस ने मनी एक्सचेंज की दुकान से 30 लाख की लूट करने वाले मास्टरमाइंड सहित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर 29 लाख 50 हजार रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।चौक फरीद स्थित मनी एक्सचेंज की दुकान से 6 जून को 30 लाख की चोरी के संबंध मे केस दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने सभी पहलुओं से मामले की जांच की और 24 घंटे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक मेहरा उर्फ गोरू पुत्र आनंद मेहरा निवासी 812 गली नं: 1 आदर्श नगर इलमाबाद उम्र 25 वर्ष,शिवम कुमार पुत्र फ्लिंडर कुमार निवासी एम: नं: 06 आदर्श नगर इस्लामाबाद उम्र 21 वर्ष और विशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी गली नं.1 बिल्लेवाला चौक मोहकमपुरा आमरी उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है।उनके पास से 29 लाख 50 हजार रुपये नकद और 1 मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की गई है।जांच के दौरान पता चला कि कुलवंत सिंह की दुकान पर पिछले आठ साल से काम कर रहा लड़का दीपक मेहरा उर्फ गोरू ही इस वारदात का मास्टरमाइंड है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर