
अमृतसर,27 जुलाई: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज मजीठ मंडी के व्यापारियों की समस्याएं सुनी।करियाणा एंड ड्राई फ्रूट कमर्शियल एसोसियशन के प्रधान अनिल मेहरा ने बताया कि मजीठ मंडी के व्यापारियों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। अनिल मेहरा ने कहा कि बिजली की तारों का जाल, कम के वी के ट्रांसफार्मर, गलियों और बाजारों को बनवाना, सीवरेज और सफाई व्यवस्था की समस्या आ रही है। डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वारा भी रेड किए जा रहे हैं।

सभी समस्याओं का समाधान होगा
विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने करियाणा एंड ड्राई फ्रूट कमर्शियल एसोसियशन के पदाधिकारी को कहा कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सफाई के संबंध में टीमों का गठन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सफाई प्रबंधन बढ़िया दिखेगा। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल के अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की समाप्ति के उपरांत सड़कों, गलियों और बाजारो को बनवाने के कार्य भी शुरू हो जाएंगे। विधायक डॉ गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर अमनीत सिंह को हिदायते जारी की कि किसी भी व्यापारी को परेशान ना किया जाए। इस अवसर पर प्रधान अनिल मेहरा के अलावाअशोक कुमार,सुमन मेहरा,राजीव कुमार, संजीव मेहरा व अन्य व्यापारी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News