
अमृतसर, 6 अगस्त:टेलर रोड पर वरना गाड़ी में आए लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक युवक से बुलेट, रुपए और मोबाइल छीन लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अतुल कुमार निवासी संधू कलौनी, बटाला रोड ने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में रिसेप्शन पर काम करता है। कल देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे वह खाना लेने के लिए अपने अस्पताल से निकला। रेलवे स्टेशन की तरफ खाना लेने जाते हुए वह जैसे ही टेलर रोड पर पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक वरना गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद वो फुटपाथ पर गिर गया। गिरने के बाद जैसे ही उठा तो वरना से चार लोग बाहर निकल आए। सबके मुंह बंधे हुए थे।उनमें से एक युवक ने उससे चाबी मांगी, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। उसके बाद एक युवक ने उसके माथे पर बंदूक तान दी और उससे बुलेट बाइक की चाबी मांगी तो उसने चाबी दे दी। जिसके बाद अन्य युवाओं ने उसकी जेब में पडे 53 हजार रुपए और उसका मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित को बताया नशेडी
अतुल शर्मा ने कहा कि वह उसके बाद ऑटो करके नावेल्टी चौक तक पहुंचा। जहां पीसीआर मुलाजिमों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मुलाजिमों ने उसे थाना सिविल लाइन में पहुंचाया। वहाँ उल्टा उसकी बात सुनने की बजाए पुलिस ने कहा कि उसने नशा किया हुआ है। जिस पर पीड़ित ने कहा कि उसकी चेकिंग करा ली जाए कि उसने नशा किया है या नहीं। फिलहाल इस मामले में थाना.सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है पुलिस एरिया के सीसीटीवी भी तलाश रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News