
अमृतसर, 13 अगस्त:फर्जी एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 18 लोगों से ठगी कर ली है। आरोपियों ने लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए और पासपोर्ट का घपला किया। पीड़ित आज कमिश्नर के समक्ष पेश हुए ओर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित आज किसान संगठन को साथ लेकर पहुंचे,जिन्होंने कार्रवाई न होने की सूरत में धरना करने की चेतावनी दी।
विदेश भेजने के नाम पर की ठगी
पीड़ित हरबंस लाल, बलजीत सिंह और एक पीड़ित महिला ने बताया कि भल्ला कॉलोनी में स्थित एक दफ्तर में बलदेव सिंह, अकविंदर कौर और जरनैल सिंह ने उनके साथ ठगी की है। वो तकरीबन 18 लोग हैं, जिनके साथ ठगी की गई है और सभी अटारी हलके के अलग-अलग गांवों से हैं। तकरीबन 3 साल पहले आरोपियों ने किसी से 18 लाख किसी से 8 लाख तो किसी से 12 लाख रूपए लिए थे, और उनके बेटों को इंग्लैंड और कनाडा भेजने का झांसा दिया था।जिसके बाद जब उन्हें नहीं भेजा तो उनसे पूछने पर आरोपी बार बार झांसा देते रहे, कि वो किसी के साथ ठगी नहीं
करेंगे। उन्होंने एक-एक लाख के चेक भी वापस किए जो बाद में बाउंस हो गए।
पैसे वापस दिलाने की लगाई गुहार
उसके बाद पिछले महीने कमिश्नर दफ्तर में शिकायत दी गई। कमिश्नर साहिब ने शिकायत आगे मार्क कर दी। लेकिन तब से किसी भी पुलिस अधिकारी ने न तो उन्हें बुलाकर बयान लिखाया और ना ही कोई कार्रवाई की। इसीलिए वो आज फिर से कमिश्नर के सामने पेश होने आए हैं और अपील करने आए हैं कि मेहनत की कमाई ओर पासपोर्ट को आरोपियों से वापस दिलाया जाए। इस दौरान उनके साथ आए किसान संघर्ष कमेटी के नेता काबल सिंह ने बताया कि फर्जी एजेंटों के साथ पुलिस को सख्ती से पेश आना चाहिए। अगर इन लोगों के पैसे वापस न दिलाए गए तो वो धरना लगाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News