
अमृतसर, 17 अगस्त: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने फिरौती मांगने और फिर गोलियां चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।तीनों का गैंग पुर्तगाल में मौजूद अपराधी की देखरेख में चल.रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल 32 बोर, एक रिवॉल्वर 32 बोर, एक थार गाड़ी, 18 हजार रुपए नकद और चार मोबाइल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, मेहता थाना क्षेत्र स्थित मास्टर बुक शॉप के मालिक पर दो बाइक सवार लोगों ने गोलियां चलाई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में डीआईजी बदर रेंज सतिंदर सिंह, एसएसपी अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह के निर्देशों पर मेहता थाना प्रभारी पी जंडियाला के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
सीसीटीवी कैमरों को खंगालाने पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीमों ने घटना स्थल के सभी सीसीटीवी कैमरों
को गहनता से खंगाला गया। जांच के दौरान तीन आरोपी नवराज सिंह उर्फ नवा पुत्र मनोहर सिंह निवासी नाथ खुही थाना मेहता, गुरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र कुलदीप सिंह और गगनदीप सिंह उर्फ गगन वासियान महसामपुरा थाना मेहता को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपी बलविंदर उर्फ डोनी और मनप्रीत उर्फ मान घनशामपुर (जो फिलहाल पुर्तगाल में हैं) के गैंग से जुड़े हैं। गिरफ्तार गुरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला ने बताया कि घटना के समय उसके साथ जोबनजीत उर्फ बिल्ला निवासी अर्जन मंगा भी मौजूद था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुर्तगाल से चल रहा था गैंग
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि नवराज और गुरप्रीत दोनों व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के माध्यम से मनप्रीत उर्फ मान घनशामपुर के संपर्क में थे और मान घनशामपुर ने यूपीआई के माध्यम से गुरप्रीत उर्फ बिल्ला को 18 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए थे। गुरप्रीत उर्फ बिल्ला द्वारा यह भी बताया गया कि वह घनशामपुर टांडा होशियारपुर में एक महिला की हत्या की भी योजना बना रहा है। यह सारा गैंग पुर्तगाल से चलाया जा रहा था जिसके बाद पुलिस इसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक भी जांच रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से अलग अलग थाने में 13 मामले चल रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News