
अमृतसर, 19 अगस्त :आप आए बहार आई टीम के बैनर तले सिंगिंग ग्रुप परिवार ने एयरपोर्ट रोड अमृतसर में एक देशभक्ति गायन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर कई गायक और अन्य कलाकार मौजूद रहे।इस शो का आयोजन रिप्पी नंदा और राकेश कुमार के संयुक्त प्रयास से किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कई गायन हस्तियों ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस की थीम पर कई गीत प्रस्तुत किये गये साथ ही कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये गये। स्वच्छता संदेश अरविंदर सिंह बट्टी और ग्रीन द्वारा दिया गया। संदेश दीपक बब्बर कार्यकारी निदेशक मिशन आगाज और सदस्य अमृतसर नागरिक पर्यावरण समिति द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आशा जी, भावना जी,प्रिया जी, अंबिका जी, हरिंदर सोहल,रमैया कुमार,राजू जी, रोमेश नागपाल,मंजीत इंदर सिंह, मंजीत सिंह सागर, धरमिंदर,अनिल मेहरा और कई अन्य लोगों ने अपनी गायन प्रस्तुति दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News