अमृतसर, 19 अगस्त : कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में अमृतसर मेडिकल कॉलेज और गुरु नानक देव अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। गुरु नानक देव अस्पताल की ओपीडी में बैठे डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं दूरदराज से आए मरीजों को सोमवार को बिना इलाज के लौटना पड़ा। सोमवार को डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर और हाथों में न्याय के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आज ओपीडी बंद रखी गई, जबकि एजेंसी में आए मरीजों का ही इलाज किया गया। डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। ताकि कोलकाता जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। वहीं घटना का शिकार बने डॉक्टर के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। शाम को डॉक्टरों की ओर से कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें