
अमृतसर, 19 अगस्त : वी आर अम्बरसर मॉल (ट्रिलियम) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीते दिन गुरुग्राम के एम्बिएंस मॉल और आज जयपुर के एक बड़े माल के बाद धमकी भरी कॉल के अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम पर भी पहुंची है। धमकी मिलने के बाद अमृतसर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है और सर्च किया जा रहा है। फिलहाल मॉल को सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मॉल को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना कंट्रोल रूम से मिली है। डीसीपी हेडक्वार्टर सतवीर सिंह अटवाल ने जानकारी दी है कि कंट्रोल रूम में फोन आया था। जिसके बाद अमृतसर की पुलिस अलर्ट पर है। सूचना के अनुसार मॉल के अंदर बम इन्स्टॉल किए गए हैं। पुलिस टीमें इस समय मॉल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सर्च पूरा होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है कि क्या स्थिति है।

जानकारी हासिल करने में जुटी पुलिस
फिलहाल एक टीम कॉल की जानकारी हासिल करने में भी जुटी है। कॉल कहां से आई और किसने की, इसका पता लगाया जा रहा है। ये सिर्फ धमकी है या सच में बम है, इसका पता सर्च ऑपरेशन पूरा होने पर ही लगेगा। फिलहाल डॉग स्क्वायड टीमें, एंटी सबोटाज टीम और बम रोधक दस्ते मॉल के अंदर पहुंच चुके हैं। मॉल की जांच की जा रही।
लोगों को नहीं किया जा रहा परेशान
पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं किया जा रहा है। उन्हें बिना बताए ही पुलिस चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पता लगा लेगी कि किस युवक ने फोन किया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News