
अमृतसर,24 अगस्त : थाना कंट्रोलमेंट की पुलिस ने एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी किगत दिवस जुझार सिंह एवेन्यू में लूट की नीयत से एक महिला की तेज धार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमों का भी गठन किया गया । पुलिस ने मृतक के पति ने मामला दर्ज करवाया कि उस के घर के सामने रहने वाली एक महिला का फोन आया कि तुम्हारी पत्नी शैली को कुछ हो गया है और वह कमरे में खून से लथपथ पड़ी है। जिस पर वादी अपने घर पहुंचा और देखा कि उसकी पत्नी शेली बिस्तर के बगल में जमीन पर पड़ी थी और उसके हाथ से दो सोने की अंगूठियां गायब थीं और एक्टिवा स्कूटर भी घर से गायब था। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी है।पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस अंधे कत्ल के मामले को कुछ ही घंटों में ट्रेस करने में सफलता मिल गई है। पुलिस पार्टी मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपी कश्मीर सिंह का बेटा है मामला राजासांसी, जिला अमृतसर ग्रामीण को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी विक्की सेनेटरी का काम करता है और मृतक के पति कोशल अरोड़ा के घर पर भी कई बार सेनेटरी का काम कर चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पहले भी दर्ज मामले हैं।
चर्च में बेअदबी करने वाली 24 घंटे में गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों जानकारी देते हुए कहा कि कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर ने सेंट पैट्रिक चर्च, नई आबादी, फतेहगढ़ चूड़ी रोड, अमृतसर में बेअदबी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार हंसनीत कौर पुत्री चरण सिंह, निवासी गांव मौजेवाली, थाना काला अफगाना, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। पैट्रिक चर्च नवी आबादी फतेहगढ़ चूंडियां रोड अमृतसर के अध्यक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया । मामला दर्ज करने के उपरांत चर्च में लगे कैमरे से जांच की गई। अज्ञात महिला द्वारा पवित्र धर्म का अपमान कर भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News