अमृतसर,4 सितंबर: अमृतसर बल्क वाटर स्पालई प्रोजेक्ट के तहत शहर में वाटर सप्लाई पाइप डाली जा रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह लगातार निगरानी रखे हुए हैं।कार्य कर रही लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बटाला रोड क्षेत्र में कंपनी द्वारा लगभग 13 किलोमीटर वाटर सप्लाई पाइप डाली गई है। उन्होंने बताया कि बटाला रोड में डाली गई 13 किलोमीटर वाटर सप्लाई पाइप की रेस्टोरेशन करने का कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि बटाला रोड में अब तक लगभग आधा किलोमीटर तक रेस्टोरेशन का कार्य पूरा हो चुका है।उन्होंने बताया कि बरसात होने के कारण बीच-बीच में कार्य रोकना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले 30 दिनों में पूरी बटाला रोड पर डाली गई 13 किलोमीटर वाटर सप्लाई पाइप की रेस्टोरेशन का कार्य हर हालत में पूरा कर दिया जाएगा।
समय अवधि के भीतर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होगा
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि एलएंड टी कंपनी को समय अवधि के भीतर कार्य पूरा करने के सख्त आदेश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत112 किलोमीटर वाटर सप्लाई पाइप,51 पानी की बड़ी टंकियां को बनाने,24 पानी की पुरानी टंकियां को रिपेयर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत वल्ला स्थित 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन समर्था वाले आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण का कार्य प्रगति अधीन है। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रोजेक्ट का 77 प्रतिशत कार्य हो गया है।उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें