अमृतसर, 5 सितंबर : पंजाब में पेट्रोल-डीजल और बिजली के दाम बढ़ाए जाने का भाजपा अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने विरुद्ध जताते हुए कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल-डीजल तथा बिजली के दाम बढ़ा कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है।हरविंदर सिंह संधू ने इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहले से ही आम जनता महंगाई की मार झेल रही है और इस पर पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा करके जनता पर महंगाई का बोझ और बढ़ा दिया है। इसके अलावा सरकार की ओर से बिजली की दरें भी बढ़ा कर एक बार फिर से जनता को मुर्ख बना दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा 7 किलोवाट तक बिजली की कीमत 3 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी गई थी। जिसे अब भगवंत मान सरकार ने बंद कर दिया है।इस अवसर पर अमन ऐरी, जसपाल सिंह शंटू, विक्की कपूर, सतीश पुंज आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें