
अमृतसर,18फरवरी (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के जे ई महेश कुमार को तरक्की देकर एसडीओ (बिजली) नियुक्त कर दिया है। तरक्की मिलने के उपरांत महेश कुमार ने बतौर एसडीओ निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के समक्ष अपनी ज्वाइनिंग दे दी है । पिछले लंबे अरसे से नगर निगम में स्ट्रीट लाइट विभाग के एसडीओ की पोस्ट खाली पड़ी हुई थी। महेश कुमार की बतौर एसडीओ तरक्की होने पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर ने उनको बधाई दी। मेयर रिंटू ने कहा कि बतौर जे ई महेश कुमार ने स्ट्रीट लाइट विभाग में अच्छी सेवाएं निभाई है और अब बतौर एसडीओ समूचे शहर की सेवाएं निभाएंगे।


Amritsar News Latest Amritsar News