
अमृतसर,18 फरवरी (राजन): नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों की जायदादो को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । निगम का करोड़ों रुपया डिफाल्टर पार्टियों की ओर इस वक्त बकाया चल रहा है । आज नॉर्थ जोन के सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत, सुपरीटेंडेंट दविंदर बब्बर ने इंस्पेक्टर प्रदीप भट्टी रिकवरी क्लर्क मनदीप सिंह,परमजीत सिंह, अजीत सिंह, धीरज कुमार तथा निगम की पुलिस को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के सामने शराब का ठेका व बड़ा अहाता, इसी के साथ लगती मार्केट में ट्रांसपोर्ट का कार्यालय सील कर दिया । इसके साथ साथ टीम द्वारा हाल गेट के बाहर बैटरीयो की दुकान,गोल बाग स्टेशन वाली साइड में एक ढाबा तथा एक ऑटो मोबाइल की दुकान को सील कर दिया गया।

सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने बताया कि सील किए गए सभी अदारो ने पिछले 6 -7 वर्षों से प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहले इनको नोटिस जारी किए गए। इसके बाद जायदादे सील करने की भी चेतावनी दी गई।इसके बावजूद भी टैक्स ना जमा करवाने पर सीलिंग प्रक्रिया अपनाई गई ।उन्होंने कहा कि सील किए गए अदारो की पुलिस को सूचना दे दी गई है।अगर किसी द्वारा खुद सील तोड़ी गई तो पुलिस में उसके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी ।प्रदीप राजपूत ने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों की सीलिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। टैक्स अदा न करने वालों की जायदा तहसील करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

Amritsar News Latest Amritsar News