
अमृतसर,19 अक्टूबर: देर रात अमृतसर में एक घर के बाहर दो युवक सरेआम गोलियां मारकर चले गए। जिसके बाद सुबह पीड़ित ने निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। सुंदर नगर निवासी सोडा कारोबारी जगजीत सिंह आज सुबह जब उठे तो देखा कि उनके घर के गेट पर दस जगह गोलियों के निशान थे। जिसके बाद उन्होंने पहले सीसीटीवी चेक किया तो दिखा कि दो युवक देर रात तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच गली में आए और उनके गेट पर तड़ातड़ गोलियां चलाकर चले गए। उन्होंने बताया कि जब देर रात गोलियां चलीं तो सारी गली बाहर आ गई, लेकिन तब अंधेरा होने की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया और उन्होंने समझा कि पटाखे चलाए गए हैं। फिर सुबह उन्हें निशान दिखे तो माजरा समझ आया।
छह महीने पहले मिली थी धमकी
जगजीत सिंह ने बताया कि तकरीबन 6 महीने पहले उसे धमकी भरे फोन आए थे, लेकिन उन्होंने उसे सीरियस नहीं लिया और अब यह गोलियां उनमें और उनके परिवार में खौफ पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर गेट के पास कोई होता तो वह गोलियों से छलनी हो जाता। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने दोपहर को इस संबंध में जानकारी मिली है। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से भी रंजिश नहीं है इसीलिए हर पक्ष से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News