
अमृतसर, 29 अक्टूबर: जिला अमृतसर के नाग कला गांव में पंजाब नेशनल बैंक में लूट हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। त्योहारी सीजन के चलते बड़ी मात्रा में लोग बाजारों व सड़कों पर घुम रहे है, जिस कारण पुलिस भी हर इलाके में तैनात है। लेकिन फिर भी धनतेरस त्योहार के मौके पर बेखौफ लुटेरों द्वारा बड़ा कांड कर दिया गया है।
इलाके में दहशत का माहौल
मजीठा कस्बे की थोड़ी दूरी पर गांव नागकलां में पंजाब नेशनल बैंक में पिस्तौल की नोक पर लुटेरों ने बैंक में घुस कर करीब 6.25 लाख रुपये की डकैती की है। घटना के बाद बैंक व इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना बैंक कर्मियों ने इलाके की पुलिस को दी। कर्मियों ने पुलिस को बताया कि 4 बजे के करीब कुछ नकाबपोश लुटेरें पिस्तौल लेकर बैंक में दाखिल हुए और उन्होंने पिस्तौल की नोक पर करीब 6.25 लाख रुपए लूट लिए।
घटना सीसीटीवी में कैद
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना दौरान बैंक में कोई गार्ड मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मजीठा जसपाल सिंह ढिल्लों और थाना प्रमुख मजीठा अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी को खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News