
अमृतसर,22 नवंबर:शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर अपील की गई है। उन्होंने इस अपील में कहा कि वह निम्रता और सत्कार सहित पेश होना चाहते हैं। यह चिट्ठी उन्होंने 18 नवंबर को श्री अकाल तख्त साहिब को लिखी थी। 18 नवंबर वही दिन था, जिस दिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। अब यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल 13 नवंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए थे। तब उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से अपनी सजा पर जल्दी फैसला लेने की अपील की थी।
18 नवंबर को फिर लिखी चिट्ठी
श्री अकाल तख्त की ओर से तनखैया घोषित किए जा चुके सुखबीर बादल ने इसके बाद 18 नवंबर को फिर से चिट्ठी लिखी। यह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने लिखा कि सिख कौम के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब जी की तरफ से दास को तनखैया करार दिया गया है। जिसका मेरे मन में बेहद असर हुआ है। दास की ओर से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दास निम्रता और सत्कार के साथ श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होना चाहता है। छठे पातशाह जी का बख्शा स्थान होने के कारण आप जी दास की बिनती को जरूर कबूल करें।
मंजूर नहीं हुआ इस्तीफा
सुखबीर सिंह बादल ने 18 नवंबर को अकाली दल के
अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा ना मंजूर कर दिया था। इस्तीफे के बाद अकाली दल की वर्किंग कमेटी की बैठक की गई। जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने बताया था कि अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है। उनके इस्तीफे पर कमेटी के सदस्यों का पुनर्विचार करने की मांग रखी है। ऐसे में इस्तीफे पर अब प्रदेश के सभी जिला प्रधानों की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें उनके समक्ष भी इस्तीफे पर राय ली जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें