
अमृतसर, 23 दिसंबर:दून टॉडलरज़ को अमृतसर शहर का नंबर वन प्री स्कूल घोषित किया गया। स्कूल की मैनेजमेंट ने बताया कि इस स्कूल में नन्हे शिशुओं के सर्वांगीण विकास को एकमात्र लक्ष्य मानते हुए गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि नन्हे बच्चे खेल खेल में मनोरंजक ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सके।

स्कूल का एकमात्र लक्ष्य है विद्यार्थियों को प्रत्येक सुविधा प्रदान करना ताकि उनके मन की शक्ति बड़े, बुद्धि का विकास हो तथा दून का प्रत्येक विद्यार्थी आत्मविश्वास तथा चरित्र बल के दम पर माता पिता तथा अध्यापकों के सपनों को सच करते हुए स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर हो । उच्च गुणवत्ता मानकों वाले उत्कृष्ट स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पारंपरिक हरे-भरे मैदान तथा स्मार्ट क्लासरूम का एक सुंदर मिश्रण है।
पुरस्कार स्कूल के अध्यापकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा प्रबंध समिति के अथक प्रयास का परिणाम
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि जहाँ छोटे बच्चों को योजनाबद्ध ढंग से सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाशाली युवा वयस्कों में बदलने के लिए प्रयासरत हैं। अपनी इन्ही विशेषताओं के फलस्वरूप दून टॉडलरज़ को अमृतसर का नंबर वन प्री स्कूल.स्कूल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। दून इंटरनेशनल स्कूल के वाइस चेयरमैन राजीव शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार दून स्कूल के अध्यापकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा प्रबंध समिति के अथक प्रयास का परिणाम है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर