
अमृतसर, 9 जनवरी: आल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल संस्था में चोरोंने दान के 9.20 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अमृतसर में स्थित पिंगलवाड़ा की मुख्य ब्रांच के अकाउंट विभाग में कल रात चोरी हो गई। संस्था की प्रधान डॉ. इंद्रजीत कौर ने बताया कि स्ट्रांग रूम में लोहे का गेट लगाया गया है और पैसे हर दूसरे दिन बैंक में जमा करवा दिए जाते हैं। लेकिन पिछले दिनों बैंक बंद थे और पैसे रूम के ड्रावर में पड़े थे। चोर को शायद इसकी जानकारी मिल गई थी जिसके बाद उसने कमरे की कुंडी को ही काट दिया और रुपए चुरा लिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर.जांच की।
चोर पहले भी कई बार छोटी मोटी चोरियां कर गए
डॉ. इंद्ररजीत कौर ने बताया कि चोर पहले भी कई बार छोटी मोटी चोरियां करता था और उन्हें इसकी जानकारी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संस्था के अधिकारियों की ओर से उन्हें शक के आधार पर कुछ नाम दिए गए हैं। उनसे भी पूछताछ की जाएगी और मामला जल्द हल करके बरामदगी की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News